इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है पुष्पा 2 के हीरो अल्लू अर्जुन को हिरासत में ले लिया गया है जी हां हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गए हैं. यह खबर सामने आते ही देश भर में अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच खलबली मच गई है.
वही हैदराबाद पुलिस ने यह गिरफ्तारी पुष्पा 2 फिल्म रिलीज होने के 1 दिन पहले यानी की 4 दिसंबर को हुई स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थियेटर में भगदड़ से जुड़ी हुई पूछताछ के लिए की है. लेकिन ऐसे में आज गिरफ्तारी हुई है तो लोगों के मन में सवाल भी है कि आखिरकार इतनी देरी क्यों अल्लू अर्जुन को आखिर क्यों गिरफ्तार किया गया और यदि गलती है तो इतना लेट गिरफ्तारी क्यों हो रही है.
एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार…
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) December 13, 2024
बग़ैर पुलिस को जानकारी दिए सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 के प्रीमियर में पहुँच गए थे…
अल्लू अर्जुन के जाने से सिनेमा हाल में भगदड़ मची थी…
4 दिसंबर की घटना…भगदड़ में एक महिला की हुई थी मौत pic.twitter.com/VracIj29zy
दरअसल यह मामला तो 5 दिसंबर को ही दर्ज कर लिया गया था लेकिन आगे की जांच में इतना समय कैसे लग गया वहीं मृतक महिला के पति ने भी अल्लू अर्जुन पर इल्जाम लगाया था कि उनकी लापरवाही की वजह से भीड़ में काबू हो गई थी और उनकी पत्नी की मौत हो गई अब पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार की है.
Pushpa 2 के Actor Allu Arjun को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है- 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, उसी मामले में अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया गया है। #AlluArjun #AlluArjunArrest pic.twitter.com/mZX2MkNhGr
— Sushant Pandey "Sudarshan News" (@isushant_pandey) December 13, 2024