बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार शाहरुख खान हमेशा ही अपनी फिल्म और पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं लेकिन कुछ समय पहले तो दुआ लीपा के कॉन्सर्ट की वजह से भी शाहरुख खान काफी चर्चा में रहे उन्होंने लिपा से मुलाकात भी की लेकिन इस मामले को लेकर सिंगल अभिजीत भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर भी उनके ऊपर जमकर निशाना सदा लेकिन एक बार फिर से अब शाहरुख खान चर्चा का हिस्सा बन चुके हैं.
जी हां अब खबर ऐसे सामने आ रही है कि किसी फिल्म की वजह से नहीं शाहरुख खान बल्कि अपने किसी पर्सनल कारण से चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं इस बार चर्चा में आने की वजह उनका घर मन्नत बताया जा रहा है यह वही बंगला है जिसमें शाहरुख खान रहते हैं और फैंस भी लाइन लगाकर अपने चाहिए थे सुपरस्टार की झलक पाने के लिए खड़े रहते हैं अब इसको लेकर खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही मन्नत पर बुलडोजर चलने वाला है.
- 117 Km की सॉलिड रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा देगा गदर, कीमत भी महज एक दमदार स्मार्टफोन के बराबर… | NDuro Electric Scooter
- 461 Km की दमदार रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रही डेढ़ लाख तक की भारी छूट… | MG ZS EV 2024
- CIBIL Score Rule: लोन ले रहे तो पहले जान ले Cibil Score से जुड़ा ये नियम, वरना नहीं देगा कोई भी बैंक पैसा…
- Post Office PPF Yojana: इसे कहते है योजना, करों 72000 का निवेश, पाओ ₹19,52,740 रूपये…
शाहरुख खान के बंगला मन्नत पर चलेगा बुलडोजर
मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही शाहरुख खान के मन्नत पर बुलडोजर चलने वाला है हालांकि घबराने की कोई भी बात नहीं है यह बुलडोजर सरकार की तरफ से नहीं चलाया जा रहा है बल्कि शाहरुख खान खुद ही अपने घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अब अपने बंगला मन्नत को और भी ज्यादा आलीशान बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार शाहरुख खान और उनकी पत्नी घर में दो नई इमारत बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं फिलहाल तो उनके घर में दो बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर तथा 6 मंगली बनी हुई है हालांकि दो मंजिल और बनवाने के लिए जल्द ही तोड़फोड़ का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए इस कपल ने एक एप्लीकेशन महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को भी फाइल कर दी है जिसके अप्रूवल मिलते ही मन्नत बंगले पर कार्य शुरू हो जाएगा।
25 करोड़ और लगाने का प्लान
जी हां ऐसा बताया जा रहा है की गोरी और शाहरुख खान जल्द ही मन्नत बंगले में 616.02 वर्ग मीटर का क्षेत्र भी जोड़ना चाह रहे हैं यह मन्नत को अपने हिसाब से ही डिजाइन करवा रहे हैं जिस पर काफी ज्यादा खर्चा भी किया जा रहा है ऐसा बताया जा रहा है कि इस दो मंजिलों को बनवाने के लिए शाहरुख खान 25 करोड रुपए खर्च करने वाले हैं.
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 1914 में मन्नत बंगले को 2200 करोड़ में तैयार किया गया था तब यह 27000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था इसका नाम उसे समय विला वीएना हुआ करता था जो एक पारसी परिवार के पास था वहीं 1990 में एक रियल एस्टेट फॉर्म ने इसे खरीद लिया था पहले तो इसे खरीदने का ऑफर सलमान खान के पास आया था लेकिन सलमान खान ने मना कर दिया था जिसके बाद साल 2001 में शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था.