LIC Saral Pension Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हर वर्ग के लोगों के लिए एक योजना शुरू की है। पेंशन जैसी योजनाएं भी LIC द्वारा पेश की जाती हैं। ऐसे में अगर आप पेंशन प्लान की तलाश में हैं तो LIC का प्लान आपके लिए अच्छा हो सकता है। इसमें कोई जोखिम नहीं होगा और आपको नियमित आय के तहत हर महीने पेंशन का लाभ मिलता रहेगा। आइए जानते हैं LIC Saral Pension Yojana के बारे में सबकुछ।
LIC Saral Pension Yojana
यह योजना LIC सरल पेंशन योजना है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है। इसकी खास बात यह है कि आप इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। LIC सरल पेंशन योजना रिटायरमेंट प्लान के तौर पर काफी मशहूर है। LIC Saral Pension Yojana आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 12000 रुपये की पेंशन दे सकती है।
इसे कुछ आसान तरीके से समझा जा सकता है कि आप रिटायरमेंट के बाद 12000 रुपये की पेंशन का लाभ कैसे उठा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में काम करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी की रकम इसमें निवेश करता है तो उसे जीवन भर हर महीने पेंशन का लाभ मिलता रहेगा।
- अब इस तरीके से पुरानी साइकिल बनेगी इलेक्ट्रिक साइकिल अब भी बहुत ही कम कीमत पर जो चलेगी 50Km
- 786 नंबर का ये ₹5 का नोट यहाँ बिक रहा है इतने लाख रु का जो उड़ा देगा आपके होश। Old Note Sell
- अब मात्र शाम के 4 घण्टे घर बैठे करे ये काम हर रोज होगी ₹3000 कि कमाई जाने कैसे। Business Idea
- बजाज ने कर दिया दुनिया की पहली CNG बाइक इतनी सस्ती जानकर उड़ जाएंगे आपके होश। Bajaj Freedom 125
LIC Saral Pension Yojana की विशेषताएं
LIC Saral Pension Yojana की बात करें तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है। अधिकतम आप इसमें 80 साल तक कभी भी निवेश कर सकते हैं और इस पॉलिसी के तहत हर महीने 1000 रुपये की एन्युटी खरीदनी होती है। वहीं तिमाही आधार पर न्यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युटी लेनी होती है।
LIC Saral Pension Yojana से कैसे पाएं 12000 रुपये की पेंशन?
LIC की सरल पेंशन योजना में आप कम से कम 12 हजार रुपये सालाना की एन्युटी खरीद सकते हैं। LIC Saral Pension Yojana के तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, आप इस योजना के तहत जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम देकर वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकता है। LIC कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी।
LIC Saral Pension Yojana से लोन भी ले सकते हैं
LIC के इस प्लान को खरीदने के लिए आपको www.licindia.in पर जाना होगा। अगर इस पॉलिसी के तहत 6 महीने पूरे हो गए हैं तो आप जरूरत पड़ने पर इसे सरेंडर कर सकते हैं। साथ ही, आप इस प्लान के तहत लोन भी ले सकते हैं। हालांकि, लोन की रकम आपके निवेश पर निर्भर करेगी।